गजकेसरी के साथ इस शुभ योग में होगी नए साल की शुरुआत, इन जातकों की किस्मत के खुलेंगे ताले

Gajakesari Rajyog : तीन दिन बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है। साल 2024 कई जातकों के लिए लकी साबित होने वाला है। दरअसल इस बार कई ग्रह नक्षत्र नए साल की शुरुआत में बेहद ही शुभ स्थिति में रहने वाले हैं, जिसके वजह से कई योग का निर्माण भी हो रहा है। उन्हीं योग की वजह से कई राशि के जातकों को बेहद लाभ पहुंचने वाला है। आपको बता दें, साल 2024 के शुरुआत सोमवार से हो रही है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन की गई भगवान शिव की पूजा का फल साल भर तक जातकों को मिलेगा।

खास बात ये है कि नए साल की शुरुआत में बन रहे दो शुभ योग जातकों का भाग्योदय करने वाले हैं। जी हां, साल 2024 की शुरुआत में गजकेसरी और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। ये दोनों ही योग बेहद शुभ और फलदायी माने जाते हैं। इन योग में किये गए हर कार्य का पूरा फल जातकों को मिलता है। चलिए जानते हैं कैसे निर्मित होता है ये योग और किन राशि के जातकों को नए साल में इसका लाभ मिलने वाला है उसके बारे में विस्तार से –

MP

दो शुभ योग में होगा नए साल का आगमन

ज्योतिषों के मुताबिक, नए साल की शुरुआत अति शुभ माने जाने वाले आयुष्मान योग और गजकेसरी राजयोग से होने वाली है। ग्रह नक्षत्र बेहद ही शुभ स्थिति में होने की वजह से इन दोनों योग का निर्माण हो रहा है। दरअसल, मघा नक्षत्र, पूवार्फाल्गुनी नक्षत्र नए साल की शुरुआत में बन रहे हैं जिसकी वजह से इन योग का निर्माण हो रहा है।

दोनों ही योग की वजह से देश में अच्छी वर्ष, लोगों को धन लाभ, कई आपदाओं से छुटकारा मिलेगा। इस योग की वजह से लोगों को जीवन में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, सामान्य जीवन उनका गुजरेगा। हालांकि कुछ राशियों को इनका फल सबसे ज्यादा मिलने वाला है। आयुष्मान योग और गजकेसरी योग में भोलेनाथ की पूजा करने का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है। आप भी नए साल की शुरुआत भोलेनाथ की पूजा के साथ करें आपको फायदा मिलेगा।

इन राशियों के लिए है फलदायी

साल 2024 के पहले दिन सूर्य और मंगल धनु राशि में, शनि कुंभ राशि में, गुरु मेष राशि में, चंद्र सिंह राशि में, केतु कन्या राशि में, बुध और शुक्र वृश्चिक राशि रहेंगे। ऐसे में ये कई जातकों के लिए लाभदायक साबित होने वाले हैं। इतना ही नहीं गुरु की चंद्र पर दृष्टि की वजह से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ये योग कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होता ही। इस योग से जातकों को अक्षय फल की प्राप्ति के साथ कई लाभ होते हैं।

आयुष्मान योग, गजलक्ष्मी राजयोग और गजकेसरी योग की युति खास कर मेष राशि, कर्क राशि, धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी। इन जातकों का पूरा साल सुखदमयी व्यतीत होगा। ट्रेवलिंग के योग बनेंगे। धन की प्राप्ति जातकों को होगी, अब तक आई सभी परेशानियां खत्म होगी। पास्ट से जातकों को मूव ओन करने की जरूरत रहेगी। शादी होने के योग बनेंगे। जीवनसाथी से भरपूर प्यार और सपोर्ट मिलेगा।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News