जानें 17 तारीख को जन्में लोगों के लिए कैसा होगा साल 2024, शनिदेव देंगे कर्मों का फल

numerology

Numerology: अंक शास्त्र पूरी तरह से अंकों पर काम करता है। अंकों के जरिए ग्रहों की स्थिति को देखकर व्यक्ति के भविष्य की गणना की जाती है। अंक शास्त्र में हर एक अंक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। नई साल 2024 शुरू होने वाला है जिसका अंक 8 बन रहा है जो शनि देव से जुड़ा हुआ है। चलिए आज आपको बताते हैं कि मूलांक 8 के लोगों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है।

2024 में मिलेगी सफलता

शनि देव को कर्मफलदाता माना जाता है और वह व्यक्ति को उसके कर्मों के मुताबिक फल देते हैं। अगर अच्छे फलों की प्राप्ति करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि अच्छे काम करें, कभी किसी का बुरा ना सोचे और हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहें। साल 2024 में आपको शनि देव की कृपा से कई सारे अचीवमेंट की प्राप्ति होगी। बिजनेस और कार्य क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे। जिन लोगों के कर्म बहुत अच्छे हैं उनके लिए यह साल उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा साबित होगा।

शनि का कैसा होगा असर

  • नंबर 8 शनि ग्रह से प्रभावित है इसलिए इसे काफी खास माना जाता है। ये नंबर दो चंद्रमा और राहु का कंबीनेशन होता है जो व्यक्ति को स्थाई रखने का काम करता है।
  • मूलांक 8 के जातकों की बात करें तो यह लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और थोड़ा मैटेरियलिस्टिक भी रहते हैं।
  • शनि के प्रभाव से आप लोगों को इस साल राहत महसूस होगी लेकिन फिर भी अपने कामों को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
  • इन जातकों में से जो लोग अपने काम को लेकर थोड़ा सीरियस है उन्हें इमोशनली रूप से स्ट्रांग बनने की जरूरत है।
  • आप जो भी चीज कर रहे हैं या जिस भी काम में हाथ डाल रहे हैं उसे बहुत ही सोच समझकर और अच्छी तरह से कंप्लीट करें।
  • आपका दिल अच्छा है लेकिन किसी के लिए इतना भी सीधा ना बन जाए कि वह अपना काम निकाल कर चलता बने और आपका नुकसान हो जाए।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News