Shani 2024 : साल 2024 में इन राशियों पर रहेगा शनिदेव का प्रकोप, साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए करें यह उपाय, मिलेगा लाभ

Shani 2024

Astrology News Saturn : ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कलियुग का दंडाधिकारी बताया गया है। साल 2024 में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में रहने वाले हैं जिसके चलते तीन राशियों पर शनि की साढ़े साती और दो राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहने वाला है। इस प्रभाव से किन्ही जातकों को बेहद लाभ होता है तो किन्हीं को बेहद नुकसान।

इन राशियों पर रहेगा प्रभाव

निश्चित तौर पर यह प्रभाव इंसान को मानसिक और आर्थिक तौर पर काफी प्रभावित करते हैं। इसको लेकर लोग जाने कितने ही हवन और पूजा पाठ आदि कराते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिससे आप शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को कुछ हद तक निष्क्रिय कर सकते हैं। आइए जानें क्या हैं वह उपाय और किन राशियों पर रहेगा साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव।

गोचर नहीं करेंगे शनिदेव

मान्यताओं के अनुसार शनि न्यायदाता ग्रह हैं, इन्हें कर्म कारक ग्रह के तौर पर भी जाना जाता है। फिलहाल शनि अभी खुद के राशि कुंभ में विराजमान हैं। अगले साल यानी वर्ष 2024 में शनि अपनी स्थिति बदलने वाले हैं लेकिन गोचर नहीं करेंगे और 2024 में भी शनि कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे। लेकिन राशि ना बदलते हुए भी शनि की स्थिति में बदलाव आ सकता है। साल 2024 में शनि कुंभ में रहते हुए वक्री और मार्गी चाल चलने वाले हैं। लेकिन इस स्थिति के चलते अगले साल कुछ राशियों का जीवन मुश्किलों भरा रह सकता है।

2024 में इन राशियों के जातक झेल सकते हैं साढ़े साती

साल 2024 में शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। इस वजह से कुंभ और मीन राशि के जातक शनि की साढ़े साती से पीड़ित रह सकते हैं। शनि की साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। 2024 में मकर राशि के जातकों पर शनि का तीसरा चरण शुरू होगा। मीन राशि वालों पर शनि का पहला चरण चल रहा है जो साल 2024 में भी रहेगा। वहीं कुंभ राशि वाले जातकों पर साल 2024 में शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चलेगा। शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण बहुत ज्‍यादा कष्‍टदायी माना जाता है। साल 2024 में इन जातकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

अगले वर्ष इन राशियों पर रहेगी शनि की ढैय्या

अगले साल वृश्चिक और कर्क राशि वाले जातकों पर शनि की ढैय्या रहेगी यह कुल ढाई साल की होती है जिसमें शनि देव शनि जातकों को ढाई साल तक परेशान करते हैं। आने वाले साल में दोनों राशि वाले जातकों को संभल कर काम करना होगा ताकि किसी तरह का नुकसान न हो। शनि के प्रभाव से ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट होने की संभावनाएं बनती हैं जिस वजह से वृश्चिक और कर्क राशि वाले लोगों को अगले साल सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दे जाती है।

शनि के साढ़े साती और ढैय्या से बचने के उपाय

1.हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।

2.जातकों को शनि-मंत्रों के जाप भी करना चाहिए ताकि शनि देव आपसे प्रसन्न रहें।

3. जरुरतमंदों व असहायों को दान करें।

4.कमजोर, बुजुर्गों और महिलाओं का भूलकर भी अपमान ना करें जिससे शनि देव आपसे नाराज हो।

यदि आप इन सभी कामों को करते हैं तो निश्चित तौर पर शनि देव आपसे प्रसन्न रहेंगे और साढ़ेसाती और ढैय्या के कुप्रभाव से आपको राहत मिलेगी।

(डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News