कोरोना वायरस : लॉकडाउन में बढ़ गए दाल और सब्जियों के दाम

सीहोर।अनुराग शर्मा।

लॉक डाउन का असर सीधे-सीधे आमजन के दैनिक उपयोग से जुड़ी आटा दाल चावल सब्जी पर पड़ रहा है। जनता कर्फ्यू के बाद से ही इन सामग्री के दाम बढ़ने लगे है। लोग किराना परचून का सामान दूध सब्जी खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं, और एक 1 महीने का राशन इकट्ठा खरीद रहे हैं। इसी की वजह से बाजार में आटा की डिमांड 50 टन से बढ़कर 60 टन तक पहुंच गई है। दालो पर थोक व्यापारियों ने ₹2 खेरीज व्यापारियों ने ₹5 बढ़ा दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News