विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी20 इंटरनेशनल और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं अब ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को लगता है कि साल में सीमित वनडे मैचों के चलते इन दोनों खिलाड़ियों के लिए जरूरी फिटनेस बनाए रखना आसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि करियर के इस मोड़ पर दोनों को खेल का लुत्फ उठाना चाहिए और जब तक खेलें, तब तक उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय आईपीएल 2025 का बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जिसमें दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बीच दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। दोनों खिलाड़ियों के फैंस चाहते हैं कि वे अभी लंबे समय तक क्रिकेट खेले।

वनडे क्रिकेट के लिए फिटनेस मेंटेन करना बड़ी चुनौती: अनिल कुंबले
हालांकि इस दौरान मुंबई में एक इवेंट के दौरान कुंबले ने कहा कि सिर्फ वनडे खेलने वालों के लिए फिट रहना मुश्किल है, क्योंकि अब साल में बहुत कम वनडे मुकाबले होते हैं। “वनडे खेलने की तैयारी करना तब और मुश्किल हो जाता है जब आपकी अगली सीरीज 6-8 महीने दूर हो। ऐसे में नियमित अभ्यास और मैच फॉर्म बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है,” दरअसल कुंबले के मुताबिक, चाहे खिलाड़ी कितना भी अनुभवी हो, वनडे के लिए स्पेसिफिक फिटनेस और माइंडसेट बनाए रखना अब पहले जितना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “कोहली और रोहित चैंपियन खिलाड़ी हैं, लेकिन जब आप केवल एक फॉर्मेट के लिए खेलते हैं, तो शरीर और मानसिक रूप से खुद को तैयार रखना एक बड़ा टास्क होता है।” कुंबले का मानना है कि जब तक ये दोनों मैदान पर हैं, फैंस को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए, न कि हर मैच पर निगेटिव नजर डालनी चाहिए।
2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं रोहित और विराट
दरअसल अनिल कुंबले ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। रोहित शर्मा ने अब तक कोई भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। 2019 में वे वाइस कैप्टन थे और 2023 में कप्तान, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया खिताब से चूक गई। ऐसे में रोहित खुद को आखिरी बार मौका देना चाहते हैं। वहीं विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा जरूर रहे, लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर ट्रॉफी उठाने की उनकी भी ख्वाहिश बाकी है। 2027 में ये दोनों खिलाड़ी लगभग 39-40 साल के हो जाएंगे, इसलिए फिटनेस और फॉर्म दोनों को बनाए रखना बेहद अहम होगा। कुंबले ने साफ किया कि यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन अगर कोई यह कर सकता है तो वह कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ी ही हैं।