MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां जानिए कब शुरू होगा और कहां देख सकते हैं?

Written by:Rishabh Namdev
आज भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला शुरू होगा। मुकाबला मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना के मैदान पर खेला जा रहा है। आज साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां जानिए कब शुरू होगा और कहां देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद शानदार रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया आखिरी मुकाबले में अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान में उतरेगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।

दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों के अंतर से हराया था, जबकि पहले मुकाबले में 92 रनों की हार का सामना ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा था। दोनों ही जीत साउथ अफ्रीका के लिए बेहद बड़ी रही हैं। पिछली पांच वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका ने अपने नाम की हैं। ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया आखिरी मुकाबले में लाज बचाने के लिए मैदान में उतरेगा, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से आज मैदान पर नजर आएगी।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

आज होने वाले इस मुकाबले में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे टॉस किया जाएगा, इसके बाद 10:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा। अगर आप भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं तो आप जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच देख सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देखा जा सकता है। अभी तक इस सीरीज में केशव महाराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले मुकाबले में केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर कहर बरपाया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

आज होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड ।

साउथ अफ्रीका की टीम: रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।