U-19 विश्व कप 2024 में टॉम स्ट्राकर ने किया कारनामा, कगिसो रबाडा का 10 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान पूरी टीम घुटने टेक दी। इस दौरान पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम स्ट्राकर ने घातक गेंदबाजी की।

Tom Straker broke Kagiso Rabada

AUS vs PAK U19 World Cup: ICC U-19 विश्व कप 2024 का दूसरा समीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉम स्ट्राकर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ की टॉम स्ट्राकर ने की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान पूरी टीम घुटने टेक दी। इस दौरान पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम स्ट्राकर ने घातक गेंदबाजी की। स्ट्राकर ने 9.5 ओवर में 1 मेडन ओवर डाला और 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं 6 विकेटों के साथ ICC U-19 विश्व कप में एक नया मुकाम हासिल कर लिया।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।