AUS vs PAK U19 World Cup: ICC U-19 विश्व कप 2024 का दूसरा समीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉम स्ट्राकर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ की टॉम स्ट्राकर ने की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान पूरी टीम घुटने टेक दी। इस दौरान पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम स्ट्राकर ने घातक गेंदबाजी की। स्ट्राकर ने 9.5 ओवर में 1 मेडन ओवर डाला और 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं 6 विकेटों के साथ ICC U-19 विश्व कप में एक नया मुकाम हासिल कर लिया।
कगिसो रबाडा का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
टॉम स्ट्राकर ने अपनी घातक गेंदबाजी से जहां पाकिस्तान की पूरी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिय। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़कर अपने नाम कर लिया है। बता दें U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में कगिसो रबाडा ने 25 रन देकर 6 विकेट निकालने का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे अब टॉम स्ट्राकर ने तोड़ दिया है।
ICC U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में सफल गेंदबाज
- टॉम स्ट्राकर- 24 रन, 6 विकेट
- कगिसो रबाडा- 25 रन, 6 विकेट
- अबी नेचिम- 41 रन, 4 विकेट
- रेहान अहमद- 43 रन, 4 विकेट