भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जयपुर में रहने वाली निशानेबाज अवनी लेखरा (Avni Lekhara) ने एक बार भी भारत का नाम रोशन कर दिया है। बीते दिनों फ़्रांस में आयोजित चेटौरौक्स 2022 डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में एक नया रिकार्ड बनाते हुए उन्होंने ने गोल्ड मेडल पर जीत हासिल की। 10 मीटर एयर राइफल में उन्होंने पिछले रिकार्ड 249.6 को तोड़ते हुए 250.6 का नया रिकार्ड बनाया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ने अपनी खुशी सबके साथ बाँटी और अपने सपोर्टर को धन्यवाद भी कहा। बता दे की यह उनका Paralympic में पहला इंट है।
यह भी पढ़े… क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, तमाम भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
भारतीय निशानेबाज की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह ने भी बधाई दी। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया की, “हमारी लाडली भांजी अवनी लखेरा को फ्रांस में चल रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में R2 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं। आपने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”
हमारी लाडली भांजी अवनी लखेरा को फ्रांस में चल रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में R2 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
आपने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि से राष्ट्र का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। #Chateauroux2022 https://t.co/YszOq8NrZn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2022
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी अवनी को ढेरों बधाई दी। अमित शाह ने कहा की चेटौरौक्स 2022 विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीतने पर एक बड़ी बधाई। हमें तुम पर गर्व है।”
Kudos to @AvaniLekhara and a big congratulations on winning the Gold medal in women’s 10m air rifle standing SH1 in women’s 10m air rifle standing SH1 at the #Chateauroux2022 World Cup.
We are proud of you. https://t.co/BkYw3ZdoxR— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2022