PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के टूर पर है। जहां न्यूजीलैंड के साथ 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें टीम को 46 रनों से शर्मनाकर हार मिली है। वहीं इस मुकाबले में सिर्फ पूर्व कप्तान बाबर आजम ही ने शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके बदौलत वो एक नया रिकॉर्ड बनाने में बस थोड़ी ही दूर हैं। जिसे दूसरे T20 मुकाबले में जो कि 14 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में होने वाला है, पूरा कर सकते हैं।
सिर्फ 2 रन दूर और एक रिकॉर्ड और बना सकते हैं बाबर आजम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान के बाहर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने से महज 29 दूर हैं। इसके साथ ही देश से बाहर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में केन विलिमयम्सन को पीछा छोड़ने के साथ टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाने में सिर्फ 2 रन ही दूर हैं। वहीं अगर वह दूसरे T20 मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो यह कारनामा कर जल्दी कर सकते हैं। आपको बाता दें बाबर आजम कुल 230 पारियों में 43.97 की औसत से 8971 रन बनाए हैं। जिसमें 16 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं।
देश से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली- 14,744 रन
- रोहित शर्मा- 10,141 रन
- डेविड वार्नर- 9,184 रन
- जो रूट- 9,096 रन
- केन विलियम्सन- 8,972 रन
- बाबर आजम- 8,971 रन