BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। केएल को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। टीम में दो विकेट कीपर इशान किशन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े…महाराष्ट्र के CM शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

बता दें कि दीपक चाहर, रवि बिश्वनोई और मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। वनडे सीरीज के बाद ये तीनों टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ेंगे। संजू सैमसन भी वनडे सीरीज में वापसी हुई है मुकेश कुमार और रजत पाटीदार पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़े…Vastu Tips: दिवाली से पहले ही घर में होगी धन धान्य की बारिश, बस आजमाएं ये वास्तु टिप्स

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (डब्ल्यूके), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News