भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने चरम पर है। दरअसल बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 180 रन की अहम बढ़त बनाई, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर मैदान पर ऐसी स्थिति बन गई, जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है। अंपायर के फैसले पर DRS और समय को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इतने गुस्से में आ गए कि वह अंपायर से बहस करने लगे। यह विवाद मैच का सबसे बड़ा मोमेंट बन गया।
दरअसल दूसरी पारी के सातवें ओवर में जोस टंग की एक गेंद यशस्वी जायसवाल के पैड से जा टकराई। इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट दे दिया। इस पर जायसवाल ने DRS लेने का इशारा किया। यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ। बेन स्टोक्स का दावा था कि जायसवाल ने तय समय (15 सेकंड) खत्म होने के बाद रिव्यू मांगा है, इसलिए उसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। गुस्से में लाल स्टोक्स अंपायर की ओर तेजी से बढ़े और उनकी लंबी बहस होने लगी। इस दौरान मैदान पर हूटिंग भी सुनाई दी और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, अंपायर ने जायसवाल का DRS मंजूर किया। रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया। इंग्लिश टीम को विकेट तो मिला, लेकिन विवाद ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।
यशस्वी जायसवाल की पारी
हालांकि यशस्वी जायसवाल इस पारी में सिर्फ 28 रन बना सके, जबकि पहली पारी में उन्होंने शानदार 87 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, जायसवाल के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई। दरअसल इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाए, जिनकी बदौलत मेहमान टीम 400 पार पहुंच सकी। लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिससे टीम को भारी बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में हालांकि भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, और जायसवाल के आउट होने से दबाव जरूर आया, लेकिन अब सबकी नजरें मिडिल ऑर्डर पर टिकी हैं। कप्तान शुभमन गिल इस वक्त अच्छी लय में हैं और टीम को तीसरे दिन बड़ी बढ़त दिलाने की कोशिश में हैं।
— BavumaTheKing Temba (@bavumathek83578) July 4, 2025
ICC की प्रतिक्रिया का इंतजार
दरअसल इस तरह के घटनाक्रम क्रिकेट के “जेंटलमैन गेम” की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस विवाद पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। कुछ फैंस स्टोक्स के गुस्से को जायज बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि अंपायर का फैसला सही था क्योंकि उन्होंने रिव्यू का इशारा समय रहते देख लिया था। हालांकि अब देखना ये है कि क्या ICC इस विवाद पर कोई बयान देती है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि यह वाकया टेस्ट मैच के नतीजे से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यशस्वी जायसवाल ने भले ही इस पारी में बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके एक रिव्यू ने मैच में जबरदस्त ड्रामा जरूर खड़ा कर दिया।





