भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 के शेड्यूल में एक और सीरीज को जोड़ दिया गया है। दरअसल, भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से की जाएगी। सभी मैचों का शेड्यूल अब बीसीसीआई की ओर से जारी कर दिया गया है। शेड्यूल का ऐलान होने के बाद अब सभी टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान भी किया जा सकता है।
संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई द्वारा नई टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने भेजा जा सकता है, यानी इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया हो। इसके अलावा टीम को नया कप्तान भी मिल सकता है।

जानिए कैसा है भारत और बांग्लादेश का शेड्यूल
दरअसल, इस सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। 15 अप्रैल को बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच मीरपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 20 अगस्त को मीरपुर में ही और तीसरा मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 अगस्त को चट्टोग्राम में, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा मुकाबला 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। बता दें कि यह सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच छठी वनडे सीरीज होने वाली है।
पहले भी भेजा जा चुका है नई टीम को
आखिरी बार भारत ने 2014 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीती थी। उस दौरान भी बीसीसीआई ने नई टीम को बांग्लादेश में खेलने के लिए भेजा था, जिसकी कप्तानी सुरेश रैना ने की थी। इस दौरे पर स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई द्वारा यह निर्णय लिया जा सकता है कि भारत की युवा टीम को बांग्लादेश खेलने भेजा जाए।
इसके अलावा भारत अब तक बांग्लादेश के खिलाफ पांच वनडे सीरीज खेल चुका है, जिनमें से तीन सीरीज भारत ने जीती हैं, जबकि दो सीरीज पर बांग्लादेश ने कब्जा जमाया है। आखिरी की दोनों सीरीज बांग्लादेश ने जीती हैं। जबकि टी20 सीरीज की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक दो टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें दोनों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।