बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का एक बड़ा खिलाडी प्रैक्टिस के दौरान चोंटिल हो गया है। जानकारी के मुताबिक केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चोंटिल हो गए हैं। शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा टीम से बाहर रहेंगे ऐसे में टीम को केएल राहुल की जरूरत पड़ सकती है। वहीं अब राहुल के चोंटिल हो जाने से टीम के सामने बैटिंग को लेकर मुसीबत खड़ी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल को बाउंसर लगने से चोंट लगी है।
दरअसल पार्थ के डब्लूएसीए मैदान पर भारतीय टीम इस सीरीज से पहले अपने प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में सिमुलेशन के दौरान केएल राहुल को एक बाउंसर लगने से चोंट लग गई। हालांकि टीम के फिजियो ने आकर उनका इलाज किया।
सहनीय दर्द के चलते मैदान छोड़ना पड़ा
केएल राहुल को कोहनी पर तेज बाउंसर लगने से चोंट लग गई। जिससे उन्हें तेज दर्द का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के फिजियो ने आकर उनका इलाज किया। इसके बाद केएल राहुल ने कुछ देर कोशिश की कि खेल जारी रखा जाए। लेकिन असहनीय दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रैक्टिस मैच के दौरान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। वहीं अब राहुल के चोंटिल हो जानें से टीम के आगे बल्लेबाजी में मजबूती का संकट मंडरा सकता है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि मैच से पहले केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
केएल राहुल 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए
जानकारी के अनुसार चोंटिल होने से पहले केएल राहुल ने 29 रन बना लिए थे, जिससे साबित होता है कि राहुल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चोंटिल होने के चलते राहुल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बता दें कि 22 नवंबर से खेले जाने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलने वाली है। टीम को ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज जीतना जरूरी है। WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया से 4 मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह सीरीज जीतना आसान नजर नहीं आ रही है।
यहां देखिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्कॉड
टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।