Ind vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला सेंचुरियन में 26 दिसंबर 2023 से होने वाला है। वहीं इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें विश्व कप के बाद उनकी यह पहली प्रेस कांफ्रेंस हैं। जहां उन्होंने बड़ी बातें की है।
विश्व कप की हार को लेकर कही यह बात
प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप में टीम ने अच्छा मैच खेला था। 10 मैचों में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल में हार गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बाहर से काफी समर्थन मिला था। जो कि मुझे काफी प्रेरित किया।
केएल राहुल को लेकर कही यह बात
आपको बता दें पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के विकेटकीपरिंग करने की उम्मीद है। वहीं केएल राहुल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज पर निर्भर करता है कि कि वह कितनी देर तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन वह इच्छुक हैं। वहीं केएल राहुल को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग राहुल ही करेंगे।
टेस्ट सीरीज की जीत को लेकर कही यह बात
आपको बता दें कि साल 1992 के बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कभी भी टेस्ट सीररीज नहीं जीता है। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर यह सीरीज हम जीत जाते हैं तो विश्व कप मे मिली हार का गम थोड़ा कम हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास दो अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन हैं जो कि काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।