आज से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू, पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच दोपहर 2:30 बजे से होगा शुरू

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला ग्रुप A की टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

Rishabh Namdev
Published on -

आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, हालांकि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी, लेकिन आज होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान की सरजमीं पर ही खेला जाएगा।

आज का मैच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।

डिफेंडिंग चैंपियन है पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में यह ट्रॉफी उठाई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हराया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान आज बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होगा और न्यूजीलैंड को हरा पाएगा।

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पर भारी

हाल ही में दोनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। न्यूजीलैंड को हराना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं, और तीनों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। साल 2000 और 2009 के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराया था।

अगर वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक 118 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें पाकिस्तान ने 61 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि वनडे रिकॉर्ड में पाकिस्तान आगे दिखाई दे रहा है, लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को ज्यादा बार परास्त किया है।

आज होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 इस प्रकार है

पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवॉन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी और विलियम ओरूर्क।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News