खेल, डेस्क रिपोर्ट। बैडमिंटन के महिला डबल्स भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने ऑस्ट्रेलिया की सुआन-यू वेंडी चेन और ग्रोन्या सोमरविले को जबकि पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-15, 21-18 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह भारत का दिन का 12वां पदक था, जबकि कुल पदकों की संख्या 52 हो गई है।
🥉 BRONZE FOR KIDAMBI
India’s evergreen shuttler @srikidambi 🏸adds another #CommonwealthGames medal to his kitty and makes it to a total of 4️⃣ 🤩🤩
This time he clinches the BRONZE 🥉 after defeating 🇸🇬’s Jia Heng 2-0 in the MS Bronze Medal match 😀
Class act! #Cheer4India pic.twitter.com/3d463F7MBY
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
इससे पहले किदांबी को सेमीफाइनल में मलेशिया के न्ग त्ज़े योंग से हार का सामना करना पड़ा था वहीं युवा भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में 11वीं रैंकिंग की जोड़ी कूंग ले पर्ली टैन और मुरलीधरन थिनाह ने सीधे गेम में हराया। भारतीय जोड़ी ने बर्मिंघम 2022 में पिछले दो राउंड में शानदार जीत हासिल की थी।
COMFORTABLY BRONZE 🤩🤩
🇮🇳’s #GayatriPullela / #TreesaJolly bag a comfortable 2-0 (21-15 21-18) victory over 🇦🇺’s Chen Wendy/Somerville to clinch their 1st ever #CommonwealthGames medal in the Women’s Doubles event
A combination for the future!
Well Played 👏👏#Cheer4India pic.twitter.com/9JMQ9sB7t6— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर होगी निगाहें
बैडमिंटन में अब गोल्ड की उम्मीदें पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर है। महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने सिंगापुर की यीयो को 21-19, 21-17 से वहीं पुरुष एकल में भी लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 2-1 मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा पुरुष युगल में भारत के सात्विक सैराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने मलेशिया के पेंग सून चान/कियान मेंग टैन को 21-6, 21-15 से हराकर भी फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए तीन मेडल पक्के कर दिए है। अब इन मेडल का क्या रंग होगा यह सोमवार को पता चल जाएगा।