ICC T20 World Cup: ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक इन देशों ने किया अपनी टीम का ऐलान, आइए देखें किस टीम में किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर

T20 World Cup 2024: आईसीसी Men's T20 World Cup के लिए लगभग सभी बड़ी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं। तो चलिए आज इस खबर में हम सभी टीमों पर चर्चा करने वाले हैं। इस खबर में हम सभी टीमों के वर्ल्डकप स्कॉड पर नजर डालते हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

ICC T20 World Cup: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा। वहीं इसके लिए ज्यादातर टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं। बीते दिन भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई। दरअसल BCCI ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 मेंबर्स की स्कॉड टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं जानकारी के अनुसार अब इस टीम में 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। जानकारी दे दें की भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका द्वारा टीमों का ऐलान कर दिया गया हैं।

न्यूजीलैंड ने किया सबसे पहले टीम का ऐलान:

दरअसल सबसे पहले वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान न्यूजीलैंड द्वारा किया गया था। जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड टीम का ऐलान करने वाली पहली टीम बनी थी। न्यूजीलैंड ने सोमवार, 29 अप्रैल को अपनी टीम का ऐलान किया था। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने स्टार प्लेयर केन विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंपी है।

टीम में रचिन रविंद्र को मिली जगह:

वहीं न्यूजीलैंड की टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त परफॉर्म करने वाले रचिन रवींद्र को अब न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी जगह दी है। इसके साथ ही एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए टीम में मैट हेनरी को जगह दी गई है। दरअसल हेनरी पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार हैं:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। ट्रैवलिंग रिजर्व: बेन सियर्स

ऑस्ट्रेलिया ने भी किया अपनी टीम का ऐलान:

वहीं वनडे वर्ल्डकप 2023 अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं। दरअसल टीम की कमान इस बार मिचेल मार्श को सौंपी हैं। दरअसल इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ा बदलाव किया हैं। जानकारी दे दें कि टीम ने स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर कर दिया हैं। आईपीएल 2024 के मौजूदा प्लेयर टिम डेविड को इस बार टीम में जगह दी गई हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार हैं:

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड ने टीम में किए बड़े बदलाव:

दरअसल इंग्लैंड ने आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार टीम ने बड़ा बदलाव किया हैं। इंग्लैंड में एक बार फिर जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई हैं। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। वहीं टीम की कमान इस बार इंग्लैंड ने जोस बटलर को थमाई हैं। वहीं टीम ने जो रुट को टीम से बाहर कर दिया हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार हैं:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।

भारतीय टीम ने भी किया टीम का ऐलान:

वहीं भारतीय टीम ने भी मंगलवार को आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं। दरअसल टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार भारतीय टीम ने नए चेहरों पर भरोसा जताया हैं। दरअसल टीम में ऐसे कई प्लेयर हैं जो पहली बार टी-20 वर्ल्डकप खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं बता दें कि टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में सौंपी गई हैं। जबकि टीम के वॉइस कैप्टन के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया हैं।

नए चेहरों पर जताया टीम ने भरोसा:

दरअसल इस बार भारतीय टीम ने नए चेहरों पर भरोसा जताया हैं। जानकारी दे दें कि टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और शिवम दुबे को जगह दी गई हैं। दरअसल यह सभी अपना पहला टी-20 वर्ल्डकप खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि एक बार फिर भारतीय टीम की कमजोरी गेंदबाजी में दिखाई दे रही हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत की टीम इस प्रकार हैं:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। सिराज। रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

अफगानिस्तान की टीम:

वहीं आईसीसी के टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा परफॉरमेंस देने वाली अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं। टीम ने इस बार राशिद खान को टीम की कमान सौंपी हैं। हालांकि एक बार फिर टीम ने ज्यादा बदलाव न करते हुए अपने पुराने प्लेयर्स पर भरोसा दिखाया हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार हैं:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगयाल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। रिज़र्व प्लेयर: सादिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

दक्षिण अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान:

वहीं आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम ने ऐडन मार्करम को कप्तान संभालने का अवसर दिया हैं। जबकि बड़ा बदलाव करते हुए टेम्बा बावुमा को टीम से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी और ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में मौका दिया हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार हैं:

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

जबकि पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश जैसी और टीमों ने अपने स्कॉड का ऐलान नहीं किया हैं। हालांकि आईसीसी की तरफ से टीम का ऐलान करने की आखिरी तारिख 1 मई दी गई हैं। वहीं सबकी नजरे पाकिस्तान की टीम पर टिकी हुई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News