Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल यानी 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। वहीं एक मैच के एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है। आइए जानते हैं कि प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
टॉम हार्टले को मिला डेब्यू करने का मौका
इंग्लैंड इस वक्त भारत की सरजमीं पर 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए आ गई। वहीं पहले मुकाबले के लिए टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। जिसमें टॉम हार्टले को डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें इंग्लैंड ने टॉम हार्टले समेत चार स्पिन गेंदबाज को टीम में हिस्सा दिया है। साथ ही एक तेज गेंदबाज भी प्लेइंग इलेवन में शामिल है।
ये रही टीम की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।
भारत अपने सरजमीं पर इंग्लैंड पर रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने सिर्फ 31 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड ने कुल 50 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। जबकि कुल 50 मैच ड्रा हुए हैं। हालांकि भारत अपने सरजमीं पर इंग्लैंड के लिए भारी रही है। बता दें भारत घरेलू मैदान पर खेलते हुए इंग्लैंड को कुल 22 टेस्ट मैचों में हराई है।