Ind vs Eng Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों के सीरीज का शुरूआत होने वाली है। जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड पर खतरा मंडराता दिखाई पड़ रहा है। उनमें से एक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी है। जिनके रिकॉर्ड को यह खिलाड़ी तोड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वो कौन-सा रिकॉर्ड और कौन-सा खिलाड़ी उसे तोड़ सकता है।
सचिन तेंदुलकर का टूट सकता है यह रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैच खेले चुक हैं। जिसकी 53 पारियों में कुल 2535 रन बनाएं हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड पर अब खतरा मंडरा रहा है। इनके रिकॉर्ड से एक खिलाड़ी महज कुछ रन ही दूर है। जिसे तोड़ना संभव हो गया है।
ये खिलाड़ी तोड़ सकता है रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट तोड़ सकते हैं। आपको बता दें जो रूट ने भारत के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 45 पारियों में कुल 2526 रन बनाएं हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को पार करने में महज 10 रनों की दूरी पर हैं। जिसे वो इस टेस्ट सीरीज में आसानी से तोड़ सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 2535 रन
- जो रूट- 2526 रन
- सुनील गावस्कर- 2483 रन
- एलिस्टर कुक- 2431 रन
- विराट कोहली- 1991 रन
ये रहा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी- हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी- विशाखापट्टन
- तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी- राजकोट
- चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी- रांची
- पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च- धर्मशाला