ICC ने 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 टीम का किया ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ICC T20

ICC T20 Team of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को साल 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 टीम की घोषणा की है। जिसमें दुनिया के बेहतरीन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस टीम में भारत के भी 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं टीम का कप्तान भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया है। आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और किस-किस देश के खिलाड़ियों को जगह मिली है।

भारत के इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

ICC ने साल 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 टीम की कप्तान के रूप में भारत के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव को बनाया है। वहीं इसके साथ यशस्वी जायसवाल, स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिली है।

इन देशों के खिलाड़ी नही हुए शामिल

ICC ने T20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा भारत के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। उसके बाद जिम्बाब्वे के 2 खिलाड़ी को जगह मिली है। जबकि यूगांडा, आयरलैंड, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इस टीम के लिए ICC ने दुनिया के और बेहतरीन टीमों के किसी भी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम शामिल है।

ये रही ICC द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11

ICC द्वारा साल 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 टीम के लिए इन खिलाड़ियों को चुना गया है-

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)- भारत
  • यशस्वी जायसवाल- भारत
  • फिल सॉल्ट- इंग्लैंड
  • निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज
  • मार्क चैपमैन- न्यूजीलैंड
  • सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे
  • अल्पेश रमजनी- युगांडा
  • मार्क अडायर- आयरलैंड
  • रवि बिश्नोई- भारत
  • रिचर्ड नगारवा- जिम्बाब्वे
  • अर्शदीप सिंह- भारत

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News