MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

केनिंग्टन ओवल के मैदान पर किस टीम ने किया है लोएस्ट टोटल डिफेंड? IND vs ENG टेस्ट में मात्र इतने रन बनाकर जीत सकता है भारत!

Written by:Rishabh Namdev
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 247 रनों पर समाप्त कर दी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए। वहीं भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक किस टीम ने लोएस्ट टोटल को डिफेंड किया है और भारत ने सबसे लोएस्ट टोटल कितना डिफेंड किया है।
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर किस टीम ने किया है लोएस्ट टोटल डिफेंड? IND vs ENG टेस्ट में मात्र इतने रन बनाकर जीत सकता है भारत!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में अब रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहा है। भारत की पहली पारी जहां 224 रनों पर समाप्त हो गई थी, वहीं इंग्लैंड भी पहली पारी में मात्र 247 रन ही बना सका। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने चार-चार विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं भारत की दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने सात ओवर में 30 रन बना लिए थे और कोई विकेट नहीं गंवाया था। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत इंग्लैंड को कितना बड़ा टारगेट देता है।

चलिए हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक किस टीम ने सबसे लोएस्ट टोटल डिफेंड किया है और यह लोएस्ट टोटल कितना रहा है। भारत को इंग्लैंड से जीतने के लिए कितना स्कोर बनाना जरूरी होगा, चलिए इस खबर में जानते हैं।

इस मैदान का एवरेज स्कोर क्या रहा है?

केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड के एवरेज स्कोर पर नजर डाली जाए तो पहली इनिंग में इस ग्राउंड का स्कोर 338 के लगभग रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में यह स्कोर 300 तक रह जाता है। तीसरी इनिंग में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 300 रहा है, जबकि चौथी इनिंग में यह गिरकर मात्र 156 रह जाता है। ऐसे में भारत को अगर इंग्लैंड से जीतना है तो भारत को लगभग 300 रनों का टारगेट देना होगा। बता दें कि इस मैदान पर कुल 112 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 42 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 30 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

किस टीम ने किया है लोएस्ट टोटल डिफेंड?

केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर अब तक का लोएस्ट टोटल इंग्लैंड की टीम ने ही डिफेंड किया था। यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ डिफेंड किया गया था। दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने मात्र 77 रन के स्कोर को डिफेंड किया था। जबकि हाईएस्ट स्कोर चेज पर नजर डाली जाए तो यह इंग्लैंड की टीम ने ही चेज किया है। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम ने 263 रन के स्कोर को चेज करके इतिहास रचा था। ऐसे में भारत को अगर यहां मुकाबला जीतना है तो इस स्कोर से ज्यादा यानी लगभग 300 के करीब रन बनाने होंगे। भारत के पास शानदार बल्लेबाज हैं। अब देखना होगा कि भारत दूसरी इनिंग में किस प्रकार से बल्लेबाजी करता है और इंग्लैंड को कितना बड़ा स्कोर चेज करने के लिए देता है।