नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का एलान कर दिया है। इस टी-20 दौरे पर टीम से पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में आर. अश्विन और कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। इस सीरीज में बुमराह-चहल को आराम दिया गया है।
बता दें कि चहल की जगह अश्विन टीम में आए हैं। इसके अलावा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। अर्शदीप सिंह ने टी-20 स्क्वॉड में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि, वह दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए थे। अब कप्तान रोहित ने एकबार फिर उन पर भरोसा जताया है।
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेलनी है। इनमें से दो टी20 इंटरनेशनल मैच अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में खेले जाने वाले हैं। वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का पहले ही ऐलान कर चुका है। वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
टी20 टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल
>> पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
>> दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
>> तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
>> चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
>> पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। जबकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल
>> पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
>> दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
>> तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई