नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सुपर-12 ग्रुप-2 का मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाडी सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इंडिया की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम और मिलर ने टीम को मुश्किल से निकल लिया। और टीम इंडिया के खिलाडी ने रन आउट के तीन मौके गंवाए। वहीं, विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार विकेट लिए।
यह भी पढ़े…सिंहस्थ से पहले आठ लेन का होगा इंदौर-उज्जैन रोड, फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण
गौरतलब है कि इससे पहले हुए तमाम टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है। इनमें इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है और सिर्फ 1 में ही साउथ अफ्रीका जीता है। लेकिन 2009 के बाद से पहली बार साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया है। इससे पहले 16 जून 2009 को भारत को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
यह है दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एंगिडी, हेनरिच क्लासेन, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन।