India vs Sri lanka t20 : 2nd T20 मैच में ईशान किशन के हेलमेट पर लगी बॉल, अस्पताल में हुए भर्ती

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। India vs Sri lanka t20 भारतीय किक्रेट टीम के युवा विक्रेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बल्लेबाजी कें दौरान 146 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से आ रही शार्ट पिच गेंद पर पुल सॉट खेलने का प्रयास किया पर गेंद सीधा ईशन किशन के हेलमेट पर जा लगी। जिससे वह चोटिल हो गए। बॉल लगने के बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोका गया। लेकिन लहिरू कुमारा ने अपने अगले ही ओवर में ईशान किशन को आउट कर दिया।

यह भी पढ़ें- MP News: राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 1508 करोड़ की 2408 योजनाएँ मंजूर, इन जिलों को होगा लाभ

ईशान किशन को सिर में चोट लगने के कारण व श्रीलंका के एक और खिलाड़ी दिनेश चांड़ीमल को भी चोट लगी है और दोनों ही खिलाड़ी को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद ईशान किशन को सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें नार्मल बार्ड में भर्ती किया गया। दोनों खिलाड़ी के भर्ती होने पर अस्पताल की सुरक्षा और बड़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War : रूसी सेना के खिलाफ जर्मनी ने की यूक्रेन की मदद, रूस की अब खैर नहीं

बतादें कि ईशान किशन का सीटी स्कैन कराया गया है और फिलहाल वह बिल्कुल स्वस्थ हैं इस मैच में उन्होंने 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और लहिरू कुमारा की गेंद पर लेग में खड़े फिल्डर दसुन सनाका को कैच देकर आउट हो गये।

यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War : सबसे बड़े शहर की उ़डाई गैस पाइप लाइन, चारों ओर फैली जहरीली गैस

दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली।श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में भारत ने सिर्फ 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर ने 74 और संजू सैमसन ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं जडेजा ने 18 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News