जून में होने वाली टेस्ट सीरीज तय करेगी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम? कैसी दिखाई देगी 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम?

भारतीय क्रिकेट टीम को 2026 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। सभी के मन में सवाल है कि क्या इस टेस्ट सीरीज तक रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे और अगर वह संन्यास का ऐलान करते हैं, तो भारत फुल टाइम कप्तान के तौर पर किस खिलाड़ी को चुनेगा।

IPL के बाद का समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही खास होने वाला है। टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि साल 2026 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। अब सभी के मन में कुछ सवाल हैं कि क्या 2026 में होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा दिखाई देंगे या नहीं। दरअसल, पिछले कुछ समय से दोनों के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि अब यह देखना भी दिलचस्प रहने वाला है कि इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आने वाली टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है। भारत को साल 2025 में कई बड़े टूर्नामेंट भी खेलने हैं, जबकि जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहेगी। ऐसे में टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

किसे सौंपी जाएगी कमान?

दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो यह पूरी तरह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगा। अगर इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आने वाली टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है। लेकिन 2026 में होने वाली यह सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्या इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। और अगर रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देते हैं, तो टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी? क्या टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी होगी या टेस्ट की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली को ही सौंपी जाएगी?

क्यों है यह टेस्ट सीरीज बेहद जरूरी?

पिछले कुछ समय में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी हार, साथ ही पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होना। ऐसे में अब 2025 से शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक-एक मुकाबला महत्वपूर्ण रहेगा। इसीलिए 2026 में होने वाला यह टेस्ट मैच भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

2026 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम कैसी हो सकती है?

टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News