इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथों सौंपी टीम की कमान

IND vs ENG

IND vs ENG Disabled Cricket Team T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इसी बीच दिव्यांग भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज होने वाली है। जिसके लिए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) की तरफ से रविवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें T20 मैच की सीरीज की शुरूआत 28 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा।

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां टीम की कमान विक्रांत केनी के हाथों में सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान जम्मु कश्मीर के वसीम इकबाल को चुना गया है। आपको बता दें 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान रविवार को किया गया। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI) की मदद से कराया जा रहा है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा आखिरी T20 मैच

आपको बता दें कि T20 सीरीज के सारे मुकाबले अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड, गुजरात कॉलेज ग्राउंड, रेलवे ग्राउंड और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड शामिल हैं। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जोकि 6 फरवरी को होगा।

ये रही टीम की स्क्वॉड

विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उपकप्तान), राधिका प्रसाद, रवींद्र सांटे, योगेंद्र बी., लोकेश मारघाड़े, मजीद अह माग्रे, स्वप्निल मुंघेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट्ट, पवन कुमार, मोहम्मद सादिक, दुव्वुरु अखिल रेड्डी, आमिर हसन, सनी और शिव शंकर जीएस खिलाड़ी शामिल हैं।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News