IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को घरेलू मैदान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है। बता दें भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच मुंबई में डीवाई स्टेडियम में मैच खेला गया। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की 347 रनों से मैच हराकर रिकार्ड कायम कर दिया है।
We have just witnessed the biggest victory margin being recorded in women's Tests. Congratulations @BCCIWomen on a fabulous show. 🙌🙌 #TeamIndia https://t.co/2MVZyXStRX
— BCCI (@BCCI) December 16, 2023
दीप्ति शर्मा बनी भारतीय टीम के जीत का जरिया
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम खेला गया। जहां भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम के सामने 478 रनों का लक्ष्य रखा था। जहां भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके और इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 27.3 ओवरों में 131 रन ही बना पाई। वहीं भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीसरे दिन के शुरूआती दौर में ही 10 विकेट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया है। यह जीत भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड की टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहली जीत है।
पहली पारी में भारतीय टीम ने 292 रनों की लीड की थी हासिल
आपको बता दें भारतीय टीम ने पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जहां शुभा सतीश ने 69 रन, रॉड्रिक्स ने 68 रन, दीप्ति शर्मा ने 67 रन और यास्तिका भाटिया ने 66 रन बनाए हैं। वहीं भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 292 रनों की लीड हासिल की थी। वहीं तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 27.3 ओवरों में 131 रनों पर ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को ऑलआउट कर दिया। आपको बता दें दूसरी पारी के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट और पूजा वस्त्राकर ने 3 विकेट झटके।
गौरतलब है कि भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच अब तक तीन बार 1995/96, 2001/02 और 2005/06 के बीच आमना सामना हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने 1995/96 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त बनाकर जीत लिया था। जबकि और दोनों सीरीज ड्रा हो गई थी।