Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने 332 रनों की लीड बनाई हुई है। वहीं इस मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन पारी से एक नया कारनामा किया है। जोकि 60 सालों बाद इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने कर के दिखाया है।
जायसवाल और शुभमन खेली कमाल की पारी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 290 गेंदों में 7 छक्के और 19 चौकों की मदद से 209 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान गिल ने 147 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। बता दें यह कारनामा दोनों बल्लेबाजों ने 25 साल से कम उम्र मे की है, जोकि कई दशकों के पीछे की याद दिलाती है।
60 साल के बाद हुआ ऐसे
गौरतलब है कि 60 साल पहले 25 साल से कम उम्र के भारत के दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ साल 1964 में ऐसा ही कारनामा रचा था। बता दें मंसूर अली खान पटौदी और बुद्धि कुंदरन ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक और शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान मंसूर अली खान ने दोहरा शतक लगाते हुए 203 रन बनाए थे। जबकि बुद्धि कुंदरन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
भारत ने दूसरी पारी के लिए इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 67 रन बनाई है। वहीं इंग्लैंड अभी 332 रनों की लीड बनाई हुई है।