Fri, Dec 26, 2025

IPL 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
IPL 2022 : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 11वां टूर्नामेंट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जहाँ पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रनों से मैच हरा दिया। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े…करोड़ों की सरकारी जमीन पर बना अशासकीय विद्यालय, जमींदोज होगा : कलेक्टर

आपको बता दें कि 181 रन के टारगेट का पीछा कर रही CSK 126 रन ही बना सकी और मुकाबला 54 रन से हार गईसीएसके की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। कप्तान रवींद्र जडेजा और मोईन अली शून्य पर आउट हुए। चेन्नई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट झटके। वहीं, वैभव अरोड़ और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट झटके।

यह भी पढ़े…महिला डाक्टर की न्यूड फोटो दिखाकर 50 लाख मांगने वाले चित्रकूट के डाक्टर पर मामला दर्ज

IPL के इतिहास में ये पहला मौका है, जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार शुरुआती 3 मैच हारी हो। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले धोनी ने CSK की लीडरशिप छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। हालांकि जडेजा न तो कप्तानी में कुछ कमाल दिखा सके और न ही बतौर खिलाड़ी उनका जलवा देखने को मिला।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी।