IPL 2024: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके रॉयल्स लगातार अपना पिछला चार मैच हार चुकी हैं। वहीं आज वो कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी।
टॉप पर है केकेआर की टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स 19 अंक का साथ अभी अंक तालिका में टॉप पर है। बता दें कि अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने से कोलकाता को एक अंक मिला था। 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईडन गार्डन पर हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। आइये जानते हैं कि राजस्थान और कोलकाता के मैच की पिच कैसा खेलने वाली है।
राजस्थान और कोलकाता के मैच की पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में इस मैदान पर अब तक एक ही मुकाबला खेला गया है। उस मैच में पिच काफी धीमी रही थी। इस पिच पर गेंदबाजों ने कमाल किया था। अब देखना ये होगा कि आज के मुकाबले में गुवाहाटी की पिच किस तरह खेलती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर,।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।