विराट कोहली पिछले लंबे समय से अपनी खराब फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला एक दम खामोश नजर आया है। हालांकि विराट कोहली ने पहले मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद तीन टेस्ट मैच में विराट का बल्ला नहीं चला है। वहीं अब उनकी खराब फार्म को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली इस सीरीज में ज्यादातर बार ऑफ़ स्टंप की बॉल को खेलने के चलते आउट हुए हैं। ऐसे में उनकी यह गलती अब भारतीय दिग्गज खिलाडी को रास नहीं आ रही है।
विराट कोहली ऑफ़ स्टंप की बॉल पर इस सीरीज में कई बार आउट हो चुके हैं। वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान भी विराट कोहली ऑप्शन की बॉल को खेलने के चलते स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद विराट कोहली की इस गलती को लेकर पूर्व भारतीय खिलाडी इरफान पठान ने बड़ी बात कही है।
जानिए क्या बोले इरफान पठान
दरअसल पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली की इस गलती को लेकर कहा कि ‘कोहली की यह कमजोरी बहुत पुरानी है, जिसे वह सुधारने में नाकाम रहे हैं। इरफान पठान ने कहा कि “ऐसा पहली बार नहीं है, विराट कोहली जब यह शॉट खेल रहे हैं, वह ऑफ़ स्टंप के बाहर ड्राइव खेलने का प्रलोभन छोड़ नहीं पा रहे हैं।” हालांकि इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के ऑफ फील्ड अनुशासन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के ऑफ फील्ड अनुशासन और कड़ी मेहनत की हम तारीफ करते हैं, लेकिन उनका यह अनुशासन बल्लेबाजी में नजर नहीं आता है।
रोहित शर्मा की भी आलोचना की
इरफान पठान ने न सिर्फ विराट कोहली बल्कि रोहित शर्मा की भी आलोचना की है, कि “इस सीरीज में हमें दोनों खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें थी, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही न सिर्फ हम सभी को निराश किया है, बल्कि उन्होंने अपनी खुद की उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है।” इरफान पठान ने कहा कि ‘दोनों सीनियर्स (रोहित और विराट) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। वह लगातार गलतियां कर रहे हैं।’ हालांकि अब देखना होगा कि विराट कोहली सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच भारत अगर जीत जाता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता भी खुल जाएगा