नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारतीय निशानेबाज मिराज अहमद खान (Miraj Ahmed Khan) ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत को स्कीट प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मिला है। मिराज के गोल्ड मेडल जीतने पर देशवासी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़े…HPSC HCS Admit Card 2022 : जारी किया एचपीएससी ने एचसीएस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दें कि 46 साल के उत्तर प्रदेश के मैराज ने 40 शॉट फाइनल इवेंट में 37 का शानदार स्कोर बनाया और कोरिया के मिंसू किम और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन को हरा दिया। मिंसू ने 36 के स्कोर के साथ रजत और बेन ने 26 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। दो बार के ओलंपियन मैराज इस साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय दल के सबसे उम्रदारज सदस्य हैं। वह 2016 में रियो डी जैनेरियो शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक भी जीत चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। भारतीयों ने कांस्य पदक मैच में शीलन वेबेल, नादिन उनगेरैंक और रेबेका कोएक की ऑस्ट्रियाई टीम को 16-6 से हराकर आराम से ब्रांज मेडल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में भारत को अभी तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल सहित कुल 13 पदक हासिल हुए हैं।