ISSF Shooting World Cup : मिराज अहमद खान ने भारत को स्कीट प्रतियोगिता में दिलाया पहला गोल्ड

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारतीय निशानेबाज मिराज अहमद खान (Miraj Ahmed Khan) ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत को स्कीट प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मिला है। मिराज के गोल्ड मेडल जीतने पर देशवासी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़े…HPSC HCS Admit Card 2022 : जारी किया एचपीएससी ने एचसीएस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”