भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए 152 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 160 गेंदों का सामना किया। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 18 चौके लगाए। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
हालांकि भारत इस मैच में कमजोर नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अब तक 405 रन बना लिए हैं, जबकि उसने अभी अपने 7 विकेट गवा दिए हैं। क्रीज पर अभी एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे हैं।
बुमराह ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम!
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह 44वां टेस्ट मैच खेल रहे जिसमें उन्होंने पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैक्सवीनी (9), स्टीव स्मिथ (101), ट्रेविस हेड (152) और मिचेल मार्श (5) को शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं बुमराह ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में जिसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
SENA देशों में ऐसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
दरअसल इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने 7 बार ऐसा किया है। कपिल देव ने SENA देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वहीं कपिल देव के अलावा जाहिर खान और बी चन्द्रशेखर 6-6 बार यह कारनामा अपने नाम कर चुके हैं। वही जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 2018 में 5 विकेट अपने नाम किये थे। वहीं इंग्लैंड, नॉटिंघम (2018), ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2018), वेस्टइंडीज, नॉर्थसाउंड (2019), श्रीलंका, बेंगलुरु (2022), ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (2024) में यह कारनाम कर चुके हैं।