MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

सोमवार को Lionel Messi की दीवानगी में डूबेगी दिल्ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पहुंचेंगे कई बड़े सितारे

Written by:Diksha Bhanupriy
कोलकाता के बाद अब मेसी दिल्ली की यात्रा पर जाने वाले हैं। यहां फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यहां फिल्म और क्रिकेट जगत के कई सितारे मौजूद रहेंगे।
सोमवार को Lionel Messi की दीवानगी में डूबेगी दिल्ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पहुंचेंगे कई बड़े सितारे

फुटबॉल के सबसे महानतम खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। बीते दिन कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अब ऐसा ही प्रोग्राम राजधानी दिल्ली में भी होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मेसी का प्रोग्राम रखा जाने वाला है। उनकी मौजूदगी को लेकर दिल्ली में रहने वाले फुटबॉल प्रेमियों और प्रशंसकों में अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है।

बिक चुके हैं टिकट

फुटबॉलर की झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही उनके प्रोग्राम की जानकारी लगी ताबड़तोड़ ऑनलाइन टिकट बुक होने लगी। टिकट बुकिंग की स्पीड इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही समय में सारे टिकट खत्म हो गए। 36 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में टिकट की कीमत 4500 रुपए से 80 हजार रुपए तक रखी गई थी। महंगा टिकट होने के बावजूद भी सभी श्रेणियां पूरी तरह से बुक है।

मेसी खेलेंगे फुटबॉल

इस प्रोग्राम के दौरान फुटबॉलर स्टेडियम में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में शामिल होने वाले हैं। यहां फिल्मी और खेल जगत की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। यहां पर बच्चों के लिए फुटबॉल क्लीनिक का आयोजन किया जाने वाला है। मेसी इन लोगों को खेल की बारीकियां समझाएंगे।

व्यवस्था चाकचौबंद कर रहा प्रशासन

कोलकाता के कार्यक्रम के दौरान जो अव्यवस्था हुई उसे देखते हुए दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना हो इसके लिए इंतजाम कड़े किए गए। वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्टेडियम का निरीक्षण कर रहे हैं। एंट्री और एग्जिट के साथ भीड़ प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षाकर्मियों और क्यूआरटी की तैनाती की जाने वाली है। आपात स्थिति बनने पर संभालने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात रखा गया है।