World Test Championship Nathan Lyon: न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 172 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सीरीज पर 1-0 की बढ़ बना लिया है। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन लियोन ने कमाल की गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत नाथन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो चुके हैं।
नाथन लियोन ने की कमाल की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ नाथन लियोन ने बढ़िया प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कीवी टीम के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया। बता दें नाथन लियोन ने जहां पहली पारी में 4 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए।
इस भारतीय खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
कमाल की गेंदबाजी के बदौलत नाथन लियोन WTC में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि नाथन लियोन ने 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
WTC में 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी
- 10 बार- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
- 9 बार- रविचंद्रन अश्विन (भारत)
- 8 बार- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
- 7 बार- जसप्रीत बुमराह (भारत)
- 6 बार- टिम सऊदी (न्यूजीलैंड)
ये रहा नाथन लियोन का क्रिकेट करियर
नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच साल 2011 में खेला था। वहीं उन्होंने अभी तक कुल 128 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 527 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 29 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें 29 विकेट चटकाए हैं।
दूसरी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाथन लियोन सबसे ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 46 गेंदों 6 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कैमरून ग्रीन रहे। उन्होंने 80 गेंदों 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली।