IPL में कॉमेंट्री करते दिखेंगे Navjot Singh Sidhu, पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा-सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक

इस बार के IPL में कुछ खास होने वाला है। IPL 2024 में पूर्व क्रिकेटर और राजनेता रहे नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री करते दिखाई देंगे। 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में सिद्धू कमेंट्री में कमबैक करते नजर आएंगे।

Navjot Singh Sidhu will do commentary in IPL: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता रहे नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से कमेंट्री बॉक्‍स में वापसी कर रहे हैं। वो 6 सालों के बाद आईपीएल 2024 में कमेंट्री करते नजर आने वाले है। उनके कमबैक की जानकारी स्टार स्पोर्टस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिया है। इस बार खेले जा रहे आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आने वाले है।

सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की बात आईपीएल के प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक। एक बुद्धिमान व्‍यक्ति ने कहा, ‘उम्‍मीद सबसे बड़ी तोप है।’ और यह बुद्धिमान महान नवजोत सिंह सिद्धू खुद, हमारे शानदार स्‍टारकास्‍ट से जुड़ेंगे। उनकी गजब कमेंट्री और शानदार एक लाइनर आप मिस न करें।

22 मार्च से शुरू है IPL 2024

इस बार का आईपीएल मुकाबला कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इस बार IPL की कमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आने वाले है। IPL 2024 का मुकाबला 22 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

2001 में कमेंट्री कर बिखेरा जलवा

साल 2001 में सिद्धू ने कमेंट्री करनी शुरु की थी। सिद्धू के शेर उनकी शायरी लोगों को खूब पसंद आई। क्रिकेट को लोगों तक मजेदार अंदाज से पेश करना उनकी कला रही है। इसलिए उन्हें भारतीय शीर्ष कमेंटेटरों में से एक माने जाने लगा। उनके बोल के वजह से धीरे धीरे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़नी लगी। क्रिकेट को लेकर उनकी समझ और उसे पेश करने का तरीका सबसे अलग है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News