PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैच सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को ओवल में खेला गया। जिसमें लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने चौथा मुकाबला भी 7 विकेट से जीत लिया है। वहीं न्यूजीलैंड इस जीत के साथ सीरीज क्लीन स्वीप करने से महज एक मैच दूर है। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 158 रनों पर ही सिमट गई। वहीं 159 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गवांकर 159 रन बना लिया और सात विकेट से पाकिस्तान को एक बार फिर शिकस्त दे दिया।
डेरिल मिशेल ने खेली तूफानी पारी
शुरूआत में ही न्यूजीलैंड के जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिर गए। जिसके बाद डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की साझेदारी ने कीवियों को लगातार चौथी जीत दर्ज कराई। दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान डेरिल मिशेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 2 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ कप्तान शाहीन अफरीदी विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्होंने 3 विकेट निकाले।
मोहम्मद रिजवान की पारी गई बेकार
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। इस दौरान उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 90 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इनकी पारी पाकिस्तान के किसी भी काम ना आ सकी। वहीं गेंदाबाजी की बात करें तो मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन को सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मिले। जबकि एडम मिल्ने को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तानी टीम- सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और जमान खान।
न्यूजीलैंड की टीम- फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन।