साल 2023 में आज ही के दिन भारत ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हार गया था। इसके बाद 140 करोड़ भारतीयों का दिल चकनाचूर हो गया था। दरअसल भारत ने लीग मैच में अपने 10 मुकाबले लगातार जीते थे। लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस द्वारा जमकर भारतीय टीम का समर्थन किया गया था। दरअसल फैंस का मानना था कि 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। महज एक मुकाबले से भारतीय टीम को आंका नहीं जा सकता।
हालांकि इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड कप उठाने का सपना एक बार फिर टूट चुका था। वहीं फाइनल मुकाबले पर नजर डाली जाए तो शुरुआत में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। भारत को रोहित शर्मा का विकेट गिर जाने के बाद अन्य बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिला। हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने में दिक्कत दिखाई दी।
भारतीय टीम ने महज 240 रनों का स्कोर बनाया
2023 का यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में मजबूत नजर आ रही थी। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। विराट कोहली ने 54 राण तो वहीं केएल राहुल ने शानदार 66 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन भारतीय टीम महज 240 रनों का स्कोर ही बना सकी। दरअसल इस दौरान भारत के कई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे सके। लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी, कि टीम गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया को रोक सकेगी।
ट्रेविस हेड ने तोडा 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल
वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो इसमें ज्यादातर टीमें बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही थी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि फाइनल में 240 रनों का स्कोर मजबूत स्कोर है। भारतीय टीम की गेंदबाजी को देखकर लग रहा था कि इस स्कोर को भारतीय टीम डिफेंड कर सकती है। वहीं शुरुआती समय में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करना शुरू कर दिया साथ में जसप्रीत बुमराह का भी जबरदस्त साथ मिला। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया की ओर से बैटिंग करने आए ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड ने महज 120 गेंद में 15 चौके और चार छक्के लगाए जिसकी मदद से उन्होंने 137 रनों की जबरदस्त पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 43 ओवरों में जीत दिलाई। उस दिन भारत अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गया और भारतीय टीम के साथ-साथ 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के दिल भी चकना चूर हो गए।