Wed, Dec 24, 2025

Pakistan vs South Africa : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया

Written by:Amit Sengar
Published:
Pakistan vs South Africa : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जहाँ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए। और दक्षिण अफ्रीका के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा मगर बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का टारगेट रखा गया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका टीम 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और यह मैच 33 रन से हार गई।

यह भी पढ़े…रेलवे ट्रैक के पास खड़ी वेन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कड़ी मशक्कत से लोगों ने किया काबू

बता दें कि पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब थी के बाबर और रिजवान के फ्लॉप होने के बाद शादाब खान ने 22 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट व शादाब खान ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़े…तेंदूपत्ता संग्राहक लाभांश वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की कई घोषणाएं, कमल नाथ ने किया पलटवार

इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे। मगर मैच के बीच में बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला। तब दक्षिण अफ्रीका को पांच ओवर में 73 रन की जरूरत थी। लेकिन अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई। और मैच हार गई।

यह है दोनों टीम
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 : – मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 : – क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी