इस समय क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। भारत में एक तरफ जहां आईपीएल चल रहा है, तो पाकिस्तान में पीएसएल खेला जा रहा है। भारत में कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खरीदे गए, वे खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग इस समय आईपीएल से ज्यादा चर्चा में है। यह लीग मैच या फिर अद्भुत प्रदर्शन के चलते चर्चा में नहीं, बल्कि अवॉर्ड सेरेमनी के चलते चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी को इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया है।
यह बात सुनकर आप भी चौंक सकते हैं, लेकिन यह बात एकदम सच है। बीते दिन पीएसएल के मुकाबले में जेम्स विंस ने शानदार शतक जड़ा, जिसके चलते कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान को चार विकेट से करारी मात दी। वहीं, इस शानदार पारी के इनाम के रूप में जेम्स विंस को हेयर ड्रायर मिला।

सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा मजाक!
अब इस वाकये का क्रिकेट जगत में मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, पीएसएल का दसवां संस्करण खेला जा रहा है। इसके तीसरे मुकाबले में जेम्स विंस ने शतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, लेकिन उन्हें इनाम के रूप में कराची किंग्स की ओर से हेयर ड्रायर दिया गया, जो यह दिखाता है कि पीएसएल में कराची किंग्स का बजट कितना कम होगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर भी अब इस इनाम की खिल्लियां उड़ रही हैं। यूजर्स जमकर पाकिस्तान सुपर लीग को ट्रोल कर रहे हैं। कह रहे हैं कि पाकिस्तान की इस लीग का स्टैंडर्ड इससे साफ दिखाई देता है कि खिलाड़ियों को इनाम में हेयर ड्रायर दिया जा रहा है।
6 हजार सुरक्षा कर्मी और दर्शक मात्र 5 हजार
दरअसल, पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। इसमें कुल छह टीमें हैं, जो चार स्टेडियम में कुल 34 मुकाबले खेलेंगी। फिलहाल टूर्नामेंट के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस समय पीएसएल की अंक तालिका में लाहौर कलंदर्स पहले स्थान पर हैं। बीते मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने 234 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कराची किंग्स ने मात्र 19.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच को चार विकेट से जीत लिया। इस मैच की सुरक्षा के लिए 6000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी, जबकि दर्शकों की संख्या मात्र 5000 से भी कम रही।