खेल जगत, डेस्क रिपोर्ट। मुंबई, जो 41 बार की चैंपियन है, वह अपने 47वें रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है जिसका मुकाबला मध्यप्रदेश से हो रहा है। मध्यप्रदेश ने भी सबको चौंकाते हुए फाइनल में पहुँच गयी है। सेमीफइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा, जिसमें मुंबई अपनी पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल पहुंची है।
Mandi Bhav: 22 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
टीम के कोच मजूमदार पहले ही एक कप्तान के रूप में प्रतियोगिता जीत चुके हैं और कई खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। उनके समकक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अतीत में मुंबई और विदर्भ के साथ खिताब जीते हैं। उन्होंने कहा “यह सब खिलाड़ियों के बारे में है। बेशक, हर टीम का अपना इंजन रूम होता है, लेकिन साथ ही, मुख्य फोकस खिलाड़ियों पर होना चाहिए। यह मेरा पहला सीजन है कोच के रूप में और मैं चाहता हूँ यह सीजन आधार रहे।
रात के काले आसमान में दिखी रहस्यमयी चमकीली वस्तु, जाने फिर क्या हुआ
मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मुंबई ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद पृथ्वी शॉ और यशश्वी जैस्वाल ने धीमी पर टिकाऊ पारी खेलते हुए स्कोर को 87 रन तक ले गए। पारी मजबूत होती दिख रही थी तभी अनुभव अग्रवाल ने इस पारी को पृथ्वी शॉ को बोल्ड आउट करके तोड़ा। पृथ्वी अपने 50 रन से चूक गए। उसके बाद साथ देने आये अरमान मात्र 26 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय के शिकार हो गए। सुवेद पार्कर भी जल्दी आउट हो गए।
Bharat Band: अग्निपथ के विरोध में इन जगहों पर हुआ बंद का ऐलान
सरफराज ने यशश्वी के साथ मिलकर पारी को एक बार फिर संभाला ही था कि अनुभव अग्रवाल ने इस बार 78 रन पर खेल रहे यशश्वी को आउट कर दिया। हार्दिक कुछ ख़ास नहीं कर पाए और दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 5 विकेट के नुक्सान पर 248 रन बना लिए। Sarfaraz Khan और Shams Mulani दोनों बल्लेबाज नाबाद पवैलियन लौटे।
गुरु बृहस्पति पूरे 1 साल तक इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, नहीं होगी धन दौलत की कमी
पहले दिन का स्कोर:
बल्लेबाजी – टोटल – 248 /5 (पृथ्वी सॉ 47, यशस्वी जायसवाल 78, अरमान 26, सुवेद 18, सरफराज खान 40, हार्दिक 24, शम्स मुलनि 12)
गेंदबाजी – कुमार कार्तिकेय 31 ओवर 91 रन 1 विकेट, अनुभव अग्रवाल 19 ओवर 56 रन 2 विकेट, कुमार कार्तिकेय 17 ओवर 31 रन 2 विकेट, कुमार कार्तिकेय 23 ओवर 68 रन 0 विकेट