Ravichandran Ashwin Completed 500 Wickets in Test: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कमाल कर दिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जैक क्राली का विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। बता दें दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने 7 ओवर में 1 विकेट गवांकर 37 रन बनाए हैं।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
𝗠𝘁. 𝟱𝟬𝟬! 🫡 🫡
Only the second #TeamIndia cricketer to reach this landmark in Tests 🙌 🙌
Congratulations, @ashwinravi99 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bP8wUs6rd0
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 विकेट लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अश्विन विकेटों के मामले में कुंबले से पीछे हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने में कुंबले से आगे निकल चुके हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट 98 मैचों की पारी में हासिल किया है। जबकि अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि 105 टेस्ट मैचों की पारी में हासिल किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 500 विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ये कारनामा हासिल किया था।
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 या ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
- मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
- शेन वॉर्न- 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 695 विकेट
- अनिल कुंबले- 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्राड- 604 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
- कोर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
- नाथन लियान- 517 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 500 विकेट
सबसे कम टेस्ट मैच में 500 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी
- मुथैया मुरलीधरन- 87 मैच
- रविंचंद्रन अश्विन- 98 मैच
- अनिल कुंबले- 105 मैच
- शेन वार्न- 108 मैच
- ग्लेन मैकग्रा- 110 मैच
गेंद के हिसाब से सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी
- ग्लेन मैकग्रा- 25,528 गेंद
- रविचंद्रन अश्विन- 25,714 गेंद
- जेम्स एंडरसन- 28,150 गेंद
- स्टुअर्ट ब्राड- 28,430 गेंद
- कोर्टनी वॉल्श- 28,833 गेंद