रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 विकेट लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अश्विन विकेटों के मामले में कुंबले से पीछे हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने में कुंबले से आगे निकल चुके हैं।

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Completed 500 Wickets in Test: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कमाल कर दिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जैक क्राली का विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। बता दें दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने 7 ओवर में 1 विकेट गवांकर 37 रन बनाए हैं।

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 विकेट लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अश्विन विकेटों के मामले में कुंबले से पीछे हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने में कुंबले से आगे निकल चुके हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट 98 मैचों की पारी में हासिल किया है। जबकि अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि 105 टेस्ट मैचों की पारी में हासिल किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 500 विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ये कारनामा हासिल किया था।

अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 या ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

  • मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
  • शेन वॉर्न- 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन- 695 विकेट
  • अनिल कुंबले- 619 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्राड- 604 विकेट
  • ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
  • कोर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
  • नाथन लियान- 517 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 500 विकेट

सबसे कम टेस्ट मैच में 500 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी

  • मुथैया मुरलीधरन- 87 मैच
  • रविंचंद्रन अश्विन- 98 मैच
  • अनिल कुंबले- 105 मैच
  • शेन वार्न- 108 मैच
  • ग्लेन मैकग्रा- 110 मैच

गेंद के हिसाब से सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी

  • ग्लेन मैकग्रा- 25,528 गेंद
  • रविचंद्रन अश्विन- 25,714 गेंद
  • जेम्स एंडरसन- 28,150 गेंद
  • स्टुअर्ट ब्राड- 28,430 गेंद
  • कोर्टनी वॉल्श- 28,833 गेंद

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News