Ravindra Jadeja Record: IPL 2024 में 8 अप्रैल का दिन रवींद्र जडेजा के लिए खास रहा। क्योंकि उन्होंने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा रिकॉर्ड अभी तक के इतिहास में कोई और खिलाड़ी नहीं बना पाया। केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट के साथ एक कैच पकड़ा। इसी के साथ जडेजा ने अपने कैच का शतक पूरा किया। वहीं वो पहले ऐसे खिलाड़ी है जिसने 1000 से ज्यादा रन, 100 से ज्यादा विकेट और 100 कैच लिया।
IPL में जडेजा ने लगाया कैच का शतक
आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया। जहां पर सीएसके ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ अपने कैच का शतक पूरा किया। पहले ओवर में गेंदबाजी करने उतरे जडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को आउट किया। इसके बाद सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कैच भी पकड़ा। वहीं आईपीएल के 17 साल के इतिहास में उन्होंने अपने कैच का शतक पूरा किया।
IPL में 1000 से ज्यादा रन जडेजा के नाम
आईपीएल के पहले सीजन से ही रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने आईपीएल में 231 मैच खेला है। जिसमें जडेजा ने 2776 रन बनाया है। इसके अलावा उनके नाम 156 विकेट भी हैं। यही वजह है कि जब एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी तो टीम की कमान जडेजा को दी। बता दें कि धोनी ने ही जडेजा को सर जडेजा का निकनेम दिया है।
जडेजा रोहित शर्मा और विराट के लिस्ट में शामिल
केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने अपना कैच का शतक पूरा किया। इसी के साथ वो उस लिस्ट में शामिल हो गए है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम है। बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली ने है। विराट ने सबसे अधिक 110 कैच लपके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना 109 है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड 103 हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा के साथ अब जडेजा का नाम भी शामिल हो गया। दोनों ने अभी तक कैच में शतक पूरा किया है।