नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रविंद्र जडेजा इस दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं, इस बात में तो कोई शक नहीं रह गया है। जब भी वह फील्डिंग कर रहे होते हैं और कोई भी बल्लेबाज उनकी तरफ शॉट खेल देता है तो बाउंड्री तो बहुत दूर की बात है, शायद वह सिंगल रन लेने के लिए भी सोचता होगा क्योंकि जडेजा मैदान के किसी भी कोने से स्टंप पर डायरेक्ट थ्रो कर देते हैं। ऐसा ही एक नमूना बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच के दौरान देखने को मिला, जहां रविंद्र जडेजा ने हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया। यह वाक्य हांगकांग की पारी के छठे ओवर की आखरी गेंद पर हुआ।
Rocket Throw From Sir Ravindra Jadeja 😍🔥.#INDvHKG #AsiaCup2022 #Jadeja pic.twitter.com/ZeuQDKACGc
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) August 31, 2022
अर्शदीप की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज ने शॉट खेला जो सीधे जडेजा के पास गया, नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े निजाकत ने पहले तो रन लेने की कोशिश की लेकिन जैसे ही देखा की गेंद जडेजा के पास जा रही है वैसे ही उन्होंने इसका इरादा बदल लिया लेकिन इसके बावजूद जडेजा ने थ्रो किया जो सीधे स्टंपर जाकर लगा और तब तक निजाकत क्रीज में वापस नहीं पहुंच पाए। इस रन आउट के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली का जिन्होंने दूर से ही कंचे खेलने का इशारा किया।
Looked at Virat Kohli’s reaction on Ravindra Jadeja’s Outstanding throw. pic.twitter.com/NBn52yiw2o
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 31, 2022
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 192 रन का कुल स्कोर हासिल किया। विराट कोहली ने जहां 44 गेंद पर 59 रन बनाए वही सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर ही 64 रन कूट डालें। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 98 रनों की साझेदारी की।
And at that moment he knew, he messed up! #INDvHK pic.twitter.com/BLAEALznrR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 31, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी। हांगकांग के लिए बाबर बाबर है आपने 41 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार आवेश खान अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।