WPL 2024: RCB ने MI को 7 विकेट से दी शिकस्त, एलिस पैरी ने रचा इतिहास, प्लेऑफ के लिए टीम ने किया क्वालिफाई

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी WPL 2024 में RCB में खेल रही हैं। इस दौरान उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किया।

Shashank Baranwal
Published on -
RCB

WPL RCB VS MI: टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन चल रहा है। जिसका 18वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलंजर्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली मैदान में खेला गया। जहां RCB की टीम 7 विकेट से जीतकर क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। आपको बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवर में 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लौर की टीम 15 ओवर में ही 15 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

WPL के इतिहास की बनी पहली खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी WPL 2024 में RCB में खेल रही हैं। इस दौरान उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। वहीं 6 विकेट हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह WPL के इतिहास की पहली गेंदबाज बन गई हैं। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी ने 38 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली।

WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • एलिस पैरी- 6 विकेट- 2024 (RCB vs MI)
  • मेरिजन कैप- 5 विकेट- 2023 (DC vs GG)
  • आशा शोभना- 5 विकेट- 2024 (RCB vs UPW)
  • तारा नॉरिस- 5 विकेट- 2023 (DC vs RCB)
  • किम गार्थ- 5 विकेट- 2023 (GG vs UPW)

मुंबई इंडियंस की कप्तान जीरो रन पर हुई आउट

बात करें मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी तो इस मैच में ज्यादा खास नहीं रही। कप्तान हरमन प्रीत कौर जीरो रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान संजीव सजना के बल्ले से सबसे ज्यादा 30 रन बने, जिसमें 1 छक्का और 5 चौके शामिल हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- हेले मैथ्यूज, संजीव सजना, नेट सीवर ब्रंट, हरमन प्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, प्रियंका बाला, शबनीम इस्माइल और सैका इशाक खिलाड़ी शामिल रहीं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर- स्मृति मंधाना, सोफी ग्रेस मोलिनक्स, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेणका ठाकुर, श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा, जॉर्जिया वेरेहम, श्रद्धा भाऊ पोखरकर और खिलाड़ी शामिल रहीं।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News