रिकॉर्ड अलर्ट : शाहिद आफरीदी को पछाड़कर रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग!

Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम फिलहाल मेजबान का सामने करने के लिए तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम को इस दौरान 3 -3 मैचों की वन-डे एवं टी-20 सीरीज के अलावा पिछले साल कोरोना की वजह से स्तगित हुआ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखरी मैच खेलना है। यानि कि कुल मिलकर भारतीय टीम इस दौरे पर 7 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है।

इस दौरे पर भारतीय कप्तान के पास पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है। उनसे आगे इस लिस्ट में आफरीदी के अलावा क्रिस गेल है।
यदि इन सात मैचों में रोहित 13 छक्के लगा देते है तो वह सर्वाधिक छक्कों के मामले में आफरीदी को पीछे कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।

ये भी पढ़े … ताजमहल के पास गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर रही लड़की को विदेशी बताने पर ट्रोल हुए सपा नेता

रोहित ने अब तक 400 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 464 छक्के लगाए हैं, जबकि आफरीदी ने 524 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 230 वनडे मैचों में 245 छक्के, 45 टेस्ट मैच में 64 छक्के और 125 टी-20 मैचों में 150 छक्के लगाएं हैं।

यूनिवर्स बॉस इस लिस्ट में बहुत आगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में फिलहाल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सबसे आगे है। गेल ने अब तक 483 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 553 छक्के लगाए हैं। बेशक रोहित अभी उनसे काफी पीछे है, लेकिन उनके पास गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है क्योंकि गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है।

ये भी पढ़े … कंपनी बदली तो कैसे भरे वित्त वर्ष 2021-22 में इनकम टैक्स रिटर्न?

ये है सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 553
शाहिद आफरीदी – 476
रोहित शर्मा – 464
ब्रेंडन मैक्कुलम – 398
मार्टिन गुप्टिल – 371


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News