रिकॉर्ड अलर्ट : शाहिद आफरीदी को पछाड़कर रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग!

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम फिलहाल मेजबान का सामने करने के लिए तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम को इस दौरान 3 -3 मैचों की वन-डे एवं टी-20 सीरीज के अलावा पिछले साल कोरोना की वजह से स्तगित हुआ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखरी मैच खेलना है। यानि कि कुल मिलकर भारतीय टीम इस दौरे पर 7 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है।

इस दौरे पर भारतीय कप्तान के पास पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है। उनसे आगे इस लिस्ट में आफरीदी के अलावा क्रिस गेल है।
यदि इन सात मैचों में रोहित 13 छक्के लगा देते है तो वह सर्वाधिक छक्कों के मामले में आफरीदी को पीछे कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj