Rohit Sharma Century: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन का खेल जारी है। जहां कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली, जिसके बदौलत रोहित ने कई रिकॉर्ड्स बनाने में कामयाब हुए हैं। इस शतकीय पारी से न सिर्फ पूर्व भारतीय बल्लेबाजों बल्कि विदेशी बल्लेबाजों का भी रिकॉर्ड तोड़ने में रोहित को कामयाबी मिली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 162 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अपना 48वां शतक जड़ा। वहीं इस शतकीय पारी के बदौलत रोहित ने वेस्टइंडीज के घातक और पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कप्तान रोहित का बतौर ओपनर ये 43वां शतक था। जबकि क्रिस गेल ने 42 शतक जड़ा था।
बतौर ओपनर क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- डेविड वार्नर- 49 शतक
- सचिन तेंदुलकर- 45 शतक
- रोहित शर्मा- 43 शतक
- क्रिस गेल- 42 शतक
- सनथ जयसूर्या- 41 शतक
सुनील गावस्कर की बराबरी की
कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 4 शतक जड़े हैं, जिसमें दो शतकीय पारी इसी सीरीज में खेली। वहीं आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने शतक लगाकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। बता दें कि सुनील गावस्कर ने भी अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 4 शतकीय पारी खेली है।
बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (इंग्लैंड)
- सुनील गावस्कर- 4 शतक
- रोहित शर्मा- 4 शतक
- विजय मर्चेंट- 3 शतक
- मुरली विजय- 3 शतक
- केएल राहुल- 3 शतक
पूर्व खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी की
रोहित शर्मा ने शतकीय पारी के बदौलत एक और कीर्तिमान रचने में कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 48वां शतक लगाकर पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।