भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है। दरअसल, इस समय रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम की ओर से खेल रहे हैं। आज यानी 23 जनवरी से मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के साथ पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे इस पहले मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, रोहित शर्मा के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का खराब फॉर्म देखा गया था, जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए थे।
उमर नजीर मीर ने अपना शिकार बनाया
दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना किया। 19 गेंदों में रोहित शर्मा एक भी बाउंड्री नहीं मार सके, जिसके चलते एक बार फिर रोहित शर्मा का प्रदर्शन आलोचना का शिकार हो गया। रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने अपना शिकार बनाया। दरअसल, शॉर्ट लेंथ बॉल को रोहित शर्मा मिड-विकेट की ओर खेलने की कोशिश में आसान सा कैच दे बैठे। गेंद बल्ले के ऊपर किनारे पर लगकर सीधे फील्डर के पास पहुंच गई, जिसके चलते रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले की पहली पारी में मात्र तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Nah man, this is embarrassing 😭 pic.twitter.com/4TTdRJAyBW
— Naeem (@NaeemCaptionn) January 23, 2025
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी शांत नजर आया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा पर दबाव नजर आया। वहीं, अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार हुए रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी का सहारा लेना पड़ा। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 116 पारियों में रोहित शर्मा ने 40 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं।