अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 3 दिवसीय के भारत दौरे पर आए हैं। कोलकाता, मुंबई के बाद अब सोमवार को वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे। मेसी को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मेसी ने स्टेडियम में फुटबॉल क्लीनिक के दौरान युवा बच्चों को फुटबॉल की टिप्स दी है और उनके साथ गेंद से ड्रिब्लिंग भी की। उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी नजर आए।
जय शाह ने मेसी को दी नंबर 10 वाली जर्सी
बता दें कि मेसी भारत दौरे के दौरान कई दिग्गज हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज स्टेडियम में ICC चीफ जय शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मिले। जय शाह ने लियोनेल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी नंबर-10 भेंट की है, जिसे कभी सचिन तेंदुलकर पहना करते थे। बता दें कि सचिन ने भी मुंबई चरण में मेसी को अपनी यह जर्सी गिफ्ट की है। जय शाह ने लुईस सुआरेज को जर्सी नंबर-9 और रोड्रिगो डि पॉल को जर्सी नंबर-7 दी है।
मेसी को मिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट
इतना ही नहीं जय शाह ने मेसी को एक और तोहफा दिया। उन्होंंने स्टार फुटवॉलर को एक खास ऑटोग्राफ किया हुआ क्रिकेट बैट गिफ्ट में दिया, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। इस मौके पर जय शाह ने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आमंत्रित भी किया और उन्हें इस ICC टूर्नामेंट में भारत और USA मैच का टिकट दिया।
It was a great feeling presenting football legend Lionel Messi an invitational ticket of the @ICC Men’s @T20WorldCup starting Feb 7 along with a signed bat and a @BCCI team jersey.
Hoping this cross-over of two great sporting cultures will inspire millions of children to play… pic.twitter.com/ndgIuqwa5P
— Jay Shah (@JayShah) December 15, 2025
अब मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कौसिनो, मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वे राहुल गांधी, सीएम रेवंत रेड्डी, सीएम देवेंद्र फडणवीस, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर एवं अन्य दिग्गजों से मुलाकात कर चुके हैं।





