MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट.. नंबर-10 वाली टीम इंडिया की जर्सी, ICC चीफ जय शाह ने लियोनेन मेसी को दिए ये गिफ्ट

Written by:Shyam Dwivedi
ICC चीफ जय शाह ने लियोनेल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी नंबर-10 भेंट की है जिसे कभी सचिन तेंदुलकर पहना करते थे। इसके अलावा जय शाह ने लुईस सुआरेज को जर्सी नंबर-9 और रोड्रिगो डि पॉल को जर्सी नंबर-7 दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट.. नंबर-10 वाली टीम इंडिया की जर्सी, ICC चीफ जय शाह ने लियोनेन मेसी को दिए ये गिफ्ट

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 3 दिवसीय के भारत दौरे पर आए हैं। कोलकाता, मुंबई के बाद अब सोमवार को वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे। मेसी को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मेसी ने स्टेडियम में फुटबॉल क्लीनिक के दौरान युवा बच्चों को फुटबॉल की टिप्स दी है और उनके साथ गेंद से ड्रिब्लिंग भी की। उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी नजर आए।

जय शाह ने मेसी को दी नंबर 10 वाली जर्सी

बता दें कि मेसी भारत दौरे के दौरान कई दिग्गज हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज स्टेडियम में ICC चीफ जय शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मिले। जय शाह ने लियोनेल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी नंबर-10 भेंट की है, जिसे कभी सचिन तेंदुलकर पहना करते थे। बता दें कि सचिन ने भी मुंबई चरण में मेसी को अपनी यह जर्सी गिफ्ट की है। जय शाह ने लुईस सुआरेज को जर्सी नंबर-9 और रोड्रिगो डि पॉल को जर्सी नंबर-7 दी है।

मेसी को ​मिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट

इतना ही नहीं जय शाह ने मेसी को एक और तोहफा दिया। उन्होंंने स्टार फुटवॉलर को एक खास ऑटोग्राफ किया हुआ क्रिकेट बैट गिफ्ट में दिया, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। इस मौके पर जय शाह ने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आमंत्रित भी किया और उन्हें इस ICC टूर्नामेंट में भारत और USA मैच का टिकट दिया।

अब मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कौसिनो, मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वे राहुल गांधी, सीएम रेवंत रेड्डी, सीएम देवेंद्र फडणवीस, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर एवं अन्य दिग्गजों से मुलाकात कर चुके हैं।