Rohit Sharma Ind vs Eng Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल जारी है। इस दौरान भले ही कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला हो लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने एक नई उपलब्धि हासिल की है।
इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओली पोप का कैच लेकर रोहित शर्मा ने एक नई उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा के इस कैच के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 28 मैच में कुल 30 कैच लिए हैं। वहीं इस कैच के बदौलत उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। बता दें अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 29 मैचों में कुल 29 कैच पकड़े हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विराट कोहली हैं। उन्होंने 36 मैचों में कुल 39 कैच पकड़े हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया- 82 कैच
- जो रूट- इंग्लैंड- 77 कैच
- बेन स्टोक्स- इंग्लैंड- 45 कैच
- जैक क्राले- इंग्लैंड- 43 कैच
- विराट कोहली- भारत- 39 कैच